Edited By Kamini,Updated: 09 Apr, 2025 03:39 PM

भारतीय सेना के कर्नल बाठ से मारपीट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : भारतीय सेना के कर्नल बाठ से मारपीट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में हाईकोर्ट के आदेशों पर चंडीगढ़ पुलिस ने सिट (SIT) का गठन किया है। पुलिस द्वारा बनाई गई SIT इस मामले में गहराई से जांच करेगी।
चंडीगढ़ के एसपी (आईपीएस अधिकाकरी) मंजीत श्योराण को SIT के प्रमुख बनाया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंजीत श्योराण ने बताया कि 4 सदस्यों की टीम बनाई गई। इसके अलावा इस टीम में डीएसपी, एक इंस्पेक्टर व एक सब इस्पेक्टर शामिल है। ये टीम इस मामले में गहराई से जांच करेगी। आने वाले 4 महीनों में इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में 12 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। एसपी मंजीत श्योराण ने बताया कि इस कर्नल बाठ से मारपीट के केस को पहले पंजाब पुलिस देख रही थी तो उन्हें इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं पता था।
बता दें कि इस केस का कोई हल नहीं निकलने पर बाठ परिवार द्वारा हाईकोर्ट का रुख किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने इस केस की जिम्मेदारी चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी। कोर्ट ने ये भी आदेश दिए कि इसे 4 महीने में सुलझा लिया जाए। SIT की गठित की जाने वाली टीम में पंजाब पुलिस का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं होगा। आपको बता दें कि पटियाला में 13-14 मार्च की रात को कर्नल अपने परिवार के साथ खाने पर गया थे। इस दौरान राजिंदरा अस्पताल के बाहर पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ कर्नल बाठ व उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। इस दौरान कर्नल बाठ व उनका बेटा गंभीर घायल हो गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब मामला रक्षा मंत्रालय के पास पहुंचा तो 9 दिन के बाद केस दर्ज हुआ और 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया, जिनमें 5 इंस्पेक्टर शामिल थे। आपको ये भी बता दें कि ये इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया था। वहीं सेना के पूर्व अफसरों ने पटियाला में धरना प्रदर्शन भी किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here