Edited By Kamini,Updated: 18 Mar, 2025 04:47 PM

शहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा अपने परिवार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां वे भक्ति में लीन नजर आईं।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा अपने परिवार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां वे भक्ति में लीन नजर आईं। इस दौरान सुनंदा शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। सुनंदा शर्मा तड़के 4 बजे भस्मआरती में शामिल हुई।
इसके बाद 2 घंटे तक उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की। आरती के बाद सुनंदा ने महाकाल की देहरी से पूजन-अभिषेक करवाया। इस दौरान आकाश पुजारी ने पूजा विधि संपन्न करवाई।

महाकालेश्वर पहुंची सुनंदा शर्मा की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस दौरान सुनंदा शर्मा के चेहरे पर एक अलग तरह की शांति और खुशी नजर आ रही है। दर्शन करने के बाद सुनंद शर्मा ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ पहली बार यहां आई हूं।" वहां के दृश्य बहुत अच्छे थे और वहां के अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here