Edited By Kalash,Updated: 10 Sep, 2024 05:22 PM
बीते दिन पंजाबी गायक R Nait के शो के दौरान बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शो के दौरान लोग टेंट पर चढ़ गए थे और टेंट नीचे गिर गया।
पंजाब डेस्क: बीते दिन पंजाबी गायक R Nait के शो के दौरान बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शो के दौरान लोग टेंट पर चढ़ गए थे और टेंट नीचे गिर गया। हादसे में जानी नुकसान से बचाव रहा। इसके बाद सिंगर R Nait ने सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा की है। पोस्ट सांझा करते हुए कहा कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
R Nait ने लिखा ''सत श्री अकाल जी सभी प्यार करने वालों को, सुबह से खबरें चल रही है कि रात के मलोट शो की। श्री वाहेगुरु जी की कृपा से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इकट्ठ ज्यादा होने के कारण बहुत प्यार करने वाले टेंटों पर बैठे हुए थे, आपके चरणों में विनती है कि अपनी जान से अधिक कुछ नहीं, सो ऐसी लापरवाही न करें। आप सभी ने बहुत प्यार दिया। आपके आगे सिर झुकता है मेरा, दुख होता किसी के भी कोई चोट लग जाती। कितनी-कितनी दूर से आप आते हैं, उम्मीद करता हूं आप सभी ठीक होंगे। वाहेगुरु जी मेहर करें सब पर, आपके प्यार का कभी देना नहीं दे सकता। सो ख्याल रखा करो, चिंता होती है आपकी।''
बता दें कि मलोट में किसान मेले के दौरान R Nait का अखाड़ा चल रहा था। इसी दौरान कुछ लोग एक साथ लगे टेंट पर चढ़ गए। ज्यादा लोगों के चढ़ने से टेंट अचानक गिर गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here