Edited By Vatika,Updated: 24 Jun, 2022 03:39 PM

सिद्धू मूसेवाला हत्यकांड मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
चंडीगढ़ः सिद्धू मूसेवाला हत्यकांड मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मूसेवाला हत्या मामाले में विवादों में घिरे गायक मनकीरत औलख को क्लीन चिट मिल गई है। ए.जी.टी.एफ. के चीफ प्रमोद बान ने मनकीरत को क्लीन चिट दी है। प्रमोद बान ने एक मीडिया विभाग से बतचीत दौरान कहा कि मनकीरत औलख का नाम उनकी जांच में सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर अलग-अगल गैंगस्टरों के समर्थकों द्वारा पोस्ट डालकर मनकीरत औलख को मूसे वाला के हत्या में शामिल बताया जा रहा था। जान को खतरा होने के चलते मनकीरत कुछ दिन पहले ही विदेश चले गए थे। बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद मनकीरत औलख ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्हें कहा था कि उन्हें मूसेवाला की हत्या मामले में जानबूझकर फंसाया जा रहा है। इतना ही नहीं मनकीरत ने सिद्धू मूसेवाला की मां के साथ एक वीडियो सांझी की और लिखा था कि वह कभी भी किसी का बेटा खोने बारे सोच भी नहीं सकता।