Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2023 11:01 AM

फिर से तिहाड़ जेल में भेज दिया गया था जहां पिछले दिनों उसे गुजरात पुलिस ले गई थी।
पंजाब डेस्कः खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गत देर रात दिल्ली की मंडोली जेल लाया गया है। इससे पहले वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के कारण उसे दिल्ली लाया गया है।
जानकारी मुताबिक पिछले दिनों जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या के बाद गैंगवार के खतरे के मद्देनजर लॉरेंस बिश्नोई को सबसे सुरक्षित दिल्ली की मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस के मुख्य साजिशकर्त्ताओं में से एक है और उसे पंजाब पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिमांड पर लिया था। कुछ महीने पूछताछ करने के बाद उसे फिर से तिहाड़ जेल में भेज दिया गया था जहां पिछले दिनों उसे गुजरात पुलिस ले गई थी।