मंत्री पद छोड़कर गरीबों की सेवा में मशरूफ हैं सिद्धू्, मीडिया से भी रहते हैं दूर

Edited By Vatika,Updated: 10 Sep, 2019 06:06 PM

sidhu inaugurated free schools

वह तीन बार अपने इलाके के कायक्रमों में शरीक हुए और अपने सुरक्षा कर्मियों के घेरे में ही रहे।

अमृतसर: कभी हर वक्त सुर्खियों में रहने वाले पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजकल अपनी ही दुनिया में गुम हैं। सियासी ताज को ठुकरा कर वह अब जमीन से जुड़ी जिंदगी में मसरूफ हैं। राजनीतिक बयानबाजी से भी अब वह परहेज ही कर रहे हैं। वह तीन बार अपने इलाके के कायक्रमों में शरीक हुए और अपने सुरक्षा कर्मियों के घेरे में ही रहे।PunjabKesari

बीते सोमवार को भी पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने हलके के वार्ड-47 के एकता नगर और वार्ड-31 के राजिंदर नगर में आर्थिक कमजोर बच्चों के लिए दो फ्री स्कूलों का उद्घाटन किया। वहां पर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस मौके पर सिद्धू ने बयान जारी कर कहा कि पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र में भी ऐसे स्कूल खोले जाएंगे। इस मौके पर बच्चों को मुफ्त किताबें, वर्दी और स्कूल बैग बांटे गए। यहां पर नोबल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, आई.वी.ई. चिल्ड्रन पर्ल के संस्थापक राजिंदर, पार्षद नवदीप हुंदल, जसविंदर सिंह लाडो, राजिंदर सैनी, मास्टर हरपाल, अमरबीर सिंह, दमनदीप सिंह, गिरीश शर्मा, जतिंदर सिंह भाटिया, राजेश मदान, जीत सिंह भाटिया, मिष्ठू मदान, अमीर सिंह, घुली, जरनैल भुल्लर, शलिंदर सिंह शेल्ली, संदीप सरीन, निर्मल सिंह निम्मा, परदीप शर्मा, जसमीत सोढ़ी आदि उपस्थित थे।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!