Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jan, 2025 07:15 PM
अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में एक भयानक हादसा सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार लड़की को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
अमृतसर : अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में एक भयानक हादसा सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार लड़की को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
तस्वीरों में देखा गया कि जब स्कूटी सवार लड़की सड़क पार कर रही थी, तभी दूसरी तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और अपनी चपेट में लेते हुए कई मीटर तक घसीटा। टक्कर इतनी भयानक थी कि लड़की को गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है।