Edited By Kalash,Updated: 12 Dec, 2024 04:40 PM
इन चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से सिख संगत, पार्टी वर्करों, पंथक नेताओं के विचार लेने के बाद मौजूदा हालातों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला किया गया।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): 21 दिसंबर को होने वाले मुल्लांपुर दाखा नगर काउंसिल चुनाव में शिरोमणि अकाली दल सीधे तौर पर हिस्सा नहीं ले रहा है। यह जानकारी आज शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान अमरजीत सिंह मुल्लांपुर और जत्थेबंदी द्वारा अपनी शहरी टीम और काउंसिल के 13 वार्डों से जुड़े शिरोमणि अकाली दल के वर्करों को साथ लेकर दी गई। उन्होंने बताया कि इन चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से सिख संगत, पार्टी वर्करों, पंथक नेताओं के विचार लेने के बाद मौजूदा हालातों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला किया गया।
इस मौके पर करमजीत सिंह कलेर, परमजीत सिंह सिद्धू, जसवीर सिंह सेखों, रूपिंदर सिंह सेखों, परमिंदर सिंह बावा, कंवलजीत सिंह लाली, जसकीरत सिंह, गुरुमीत सिंह, चरणजीत सिंह खालसा, फुलराज सिंह, जगपाल सिंह, जगजीत सिंह, बिंदर सिंह खालसा, अजमेर सिंह थिंद, जगदीप सिंह सग्गू, करमजीत सिंह सग्गू, गुरकमल सिंह, बलदेव सिंह, दर्शन सिंह, कुलदीप सिंह, कैप्टन अमरजीत सिंह, पूर्व पार्षद साजन बंसल, पूर्व पार्षद बलबीर चंद बीरा, पूर्व पार्षद तरसेम सेमी, मुकेश कुमार, संजू कांसल, विनय कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
क्या कहना है विधायक अयाली का?
मुल्लांपुर दाखा में शिरोमणि अकाली दल द्वारा चुनाव न लड़े जाने के बारे में हलका दाखा एम.एस.ए. मनप्रीत सिंह अयाली से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शिरोमणि अकाली दल के वर्करों की भावनाओं की कदर करते हुए उन्होंने फैसले पर सहमति प्रकट की है। गौरतलब है कि पंथक हलका दाखा का प्रतिनिधित्व कर रहे एम.एल.ए. अयाली द्वारा शुरू से ही किसान आंदोलन और पंथक मसलों को लेकर वर्करों की सलाह के अनुसार ही फैसला लिया जाता रहा है। सिख वोटरों द्वारा जत्थेबंदी के फैसले का स्वागत हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here