सचखंड श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुई Shilpa Shetty, तस्वीरें आई सामने
Edited By Vatika,Updated: 27 Feb, 2023 03:41 PM

नशे से दूर रहकर अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए।
अमृतसर (सागर): सचखंड श्री दरबार साहिब में आज फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शैट्टी अपने परिवार सहित नतमस्तक होने पहुंची। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी मौजूद थी।
दरबार साहिब में नतमस्तक होकर शिल्पा ने सरबत के भले की अरदास की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिल्पा ने कहा कि दरबार साहिब आकर सूकून मिलता है।

जब भी अमृतसर आते है तो दरबार साहिब जरूर नतमस्तक होते है और उसके बाद कोई अपना निजी काम करते है। अमृतसर खाने-पीने में भी बहुत मशहूर है। वहीं नशे पर बोलते शिल्पा ने कहा कि नौजवानों को नशे से दूर रहकर अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए।
