Edited By Vatika,Updated: 25 Nov, 2023 09:27 AM

पता चला है कि करीब एक हफ्ते पहले उन्होने दो नेपाली नौकर घर में काम के लिए रखे थे।
लुधियाना (राज): बाड़ेवाल सुखनमी एनक्लेव इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की कोठी को एक सप्ताह पहले रखे दो नेपाली नौकरों ने निशाना बना लिया। अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नेपाली नौकरों ने कोठी से लाखों का कैश, गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
वारदात के समय परिवार घर पर नहीं था। वह किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घटना का पता चलने के बाद थाना सराभा नगर, चौकी रघुनाथ एनक्लेव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सुखनमी एनक्लेव में लिबड़ा ट्रांसपोर्ट वालों की कोठी है। पता चला है कि करीब एक हफ्ते पहले उन्होने दो नेपाली नौकर घर में काम के लिए रखे थे।
परिवार उन्हे घर छोड़ कर किसी रिश्तेदार की शादी पर चला गया था। पीछे से दोनों नेपाली नौकरों ने अपने दो अन्य साथियों को कोठी के अंदर बुलाया और घर से कैश, गहने, और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। उधर, जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो अलग-अलग एंगल से फुटेज मिली है। एक फुटेज में चारों आरोपी जाते हुए नजर आ रहे है। चारों आरोपियों के कंधों पर बैग टांगे हुए है। जबकि दूसरी फुटेज में आरोपियों ने ई रिक्शा किया और उन पर बैठकर चलें गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।