Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Apr, 2025 11:40 PM

बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने चार अलग-अलग सीमावर्ती गांवों में 8 करोड़ की हैरोइन सहित 2 मिनी पाकिस्तानी ड्रोन व हथियार जब्त किए हैं।
अमृतसर (नीरज): बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने चार अलग-अलग सीमावर्ती गांवों में 8 करोड़ की हैरोइन सहित 2 मिनी पाकिस्तानी ड्रोन व हथियार जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार गांव हरदोरत्न दो पैकेट मिले, जिसमें एक में पिस्टल पार्ट व मैगजीन, 6 कारतूस व 593 ग्राम हैरोइन मिली है। गांव मुहावा में एक पिस्टल मैगजीन सहित 574 ग्राम हैरोइन पकड़ी है। इसी प्रकार से सीमावर्ती गांव राजाताल के इलाके में एक मिनी पाकिस्तानी ड्रोन मिला है और गांव गल्लुवाल में मिनी पाकिस्तानी ड्रोन सहित 514 ग्राम हैरोइन पकड़ी गई है। अमृतसर के 153 किलोमीटर लंबे भारत-पाकिस्तान बार्डर पर यह सभी गांव उन गांवों की सूचि में आते हैं, जहां हैरोइन व हथियारों की तस्करी सबसे ज्यादा होती है और आए दिन ड्रोन की मूवमेंट होती रहती है।