Edited By Radhika Salwan,Updated: 10 Jul, 2024 12:44 PM
![search operation conducted in border area two drones](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_12_39_012334431drone-ll.jpg)
सीमा के पास बी. एस. एफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 ड्रोन और हेरोइन बरामद करने की खबर सामने आई है।
तरनतारन- सीमा के पास बी. एस. एफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 ड्रोन और हेरोइन बरामद करने की खबर सामने आई है। इस संबंध में डी. एस. पी सब-डिवीजन भिक्खीविंड प्रीतइंदर सिंह ने कहा कि बी. एस. एफ और थाना वल्टोहा की पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दिलबाग सिंह निवासी गांव कालिया के खेतों में से गिरा हुआ एक चाइनीज ड्रोन बरामद किया गया है।
इसी प्रकार तलाशी के दौरान गांव कालिया निवासी मक्खन सिंह के खेतों में से गिरे हुए पैकेट, जिनमें से 508 ग्राम हेरोइन और उसके साथ एक अन्य चाइनीज ड्रोन बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद ड्रोन और हेरोइन को कब्जे में लेते हुए वल्टोहा थाने में 2 अलग-अलग मामलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।