Edited By Vatika,Updated: 18 Jan, 2023 02:04 PM

इस संबंधित डिप्टी कमिश्नर IAS पूनमदीप कौर द्वारा आदेश जारी किए गए है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला बरनाला में 19 जनवरी यानी की गुरुवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह छुट्टी जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ बरनाला में ही घोषित की गई है, जिसके तहत सभी स्कूल/ कॉलेज बंद रहेंगे। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर IAS पूनमदीप कौर द्वारा आदेश जारी किए गए है।
बता दें कि बरनाला प्रशासन ने उक्त छुट्टी शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाल जी की बरसी के मौके पर घोषित की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा चल रही है, वहां उक्त आदेश लागू नहीं होंगे।