विकास कार्यों के लिए सलेमपुर पंचायत ने किया निमिशा मेहता का धन्यवाद

Edited By Mohit,Updated: 02 Jul, 2020 07:25 PM

salempur panchayat thanks nimisha mehta for development work

सलेमपुर गांव की पंचायत ने नई बनाई गलियों का उद्घाटन कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता से करवाया।

गढ़शंकरः सलेमपुर गांव की पंचायत ने नई बनाई गलियों का उद्घाटन कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता से करवाया। इस मौके निमिशा मेहता ने गांव के सरपंच और पंचायत सदस्यों को बधाई दी। निमिशा मेहता ने बताया कि स्मार्ट विलेज स्कीम के तहत सलेमपुर में गलियों के लिए 4 लाख, 25 हजार दिए गए हैं। इसके अलावा छप्पड़ की सफाई के लिए 5 लाख, 45 हजार पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के घरों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 परिवारों के घर मंजूर कराए गए हैं और अन्य जरुरतमंदों के घरों के निर्माण के लिए पैसे मुहैया कराए जाएंगे। 

निमिशा मेहता ने कहा कि सलेमपुर गांव को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा था लेकिन कैप्टन सरकार के चलते स. तृप्त राजिंदर बाजवा की अगुवाई में गांव विकास महकमे द्वारा यहां विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके वहां बी.डी.पी.ओ. मनजिंदर कौर, जे.ई. मदन लाल, पंचायत सकत्तर रामपाल, ग्राम सेवक जसवंत सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे। इस मौके गांव की पंचायत और गांव वासियों द्वारा सलेमपुर से नेता महिंदर सिंह ने गांव के विकास कार्यों के लिए सरकारी सहयोग दिलाने के लिए निमिशा मेहता का विशेष धन्यवाद किया और कहा कि निमिशा मेहता ने हमेशा उनकी मांगों को पहल दी है और सलेमपुर में विकास करवाने में उनका बड़ा योगदान है। 


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!