Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Aug, 2024 09:15 PM
अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में स्विमिंग पूल में नहाते समय गढ़दीवाला के एक युवक अमनदीप सिंह पुत्र पुष्पिंदर कुमार वार्ड नंबर 9 गढ़दीवाला की डूबने से मौत हो गई। यह दुखद खबर आज उसके स्टोर मालिक ने अमनदीप सिंह के परिवार को फोन पर दी। हादसा कैसे हुआ, इसकी...
गढ़दीवाला (मुनिंद्र) : अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में स्विमिंग पूल में नहाते समय गढ़दीवाला के एक युवक अमनदीप सिंह पुत्र पुष्पिंदर कुमार वार्ड नंबर 9 गढ़दीवाला की डूबने से मौत हो गई। यह दुखद खबर आज उसके स्टोर मालिक ने अमनदीप सिंह के परिवार को फोन पर दी। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच फिलहाल अमेरिका पुलिस कर रही है। आज गढ़दीवाला में जब उसके परिवार को इस हादसे के बारे में पता चला तो उनका परिवार पूरी तरह सदमे में चला गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमनदीप सिंह पिछले 5 साल से रोजी रोटी कमाने के लिए अमेरिका गया हुआ था। अमेरिका में बीते कल जब वह अपनी शिफ्ट खत्म करने के बाद आपने एक अन्य सहकर्मी के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए तो वह करीब 8 फीट गहरे पानी में चले गए यहां से वह दोनों बाहर नहीं निकल सके। जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। स्विमिंग पूल में डूबने वाला दूसरा युवक जालंधर का बताया जा रहा है। स्विमिंग पूल के गार्ड ने इस हादसे की जानकारी अमेरिका पुलिस को दी। अमेरिका पुलिस ने दोनों के शवों को आपने कब्जे में लेकर आपनी जांच में जुट गई है। अमनदीप सिंह पांच साल पहले अमेरिका गया था और 3 महीने बाद उसे ग्रीन कार्ड मिलने वाला था। अमनदीप के पिता पुष्पिंदर कुमार कुछ महीने पहले सऊदी अरब में काम करने के लिए गए थे। जिनके कल भारत लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। अमनदीप सिंह की माता सुषमा और बहन कंग्शा गढदीवाला में रहती हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर अमनदीप सिंह की माता गहरे सदमे में है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।