Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Oct, 2023 06:03 PM

चंडीगढ़ में कालेज स्टूडैंट्स के बीच आपसी झड़प होने का मामला सामने आया है।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कालेज स्टूडैंट्स के बीच आपसी झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 10 में डीएवी कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट आपस में उलझ गए तथा मामला इतना बढ़ गया कि बात लात-घूसों और पर उतर आए। दरअसल इस लड़ाई-झगड़े को लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है, जोकि अकाली दल छात्र संगठन एस.ओ.आई. की बताई जा रही है। वहीं घटना बारे चंडीगढ़ सैक्टर 3 के थाना प्रभारी जय प्रकाश का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो को संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर इस संबंधी कोई शिकायत आती है तो जरूर एक्शन लिया जाएगा। झगड़े का कारण कालेज चुनावों के दौरान पैदा हुई आपसी रंजिश बताई जा रही है।