Chandigarh में 2 दिनों के लिए लगी पाबंदी, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2025 11:23 AM

chandigarh traffic alert

असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

चंडीगढ़: शहर में विशेष ट्रैफिक प्रबंधों के चलते 2 और 3 मई को कई रूटों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। यह पाबंदी सुबह 5:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक लागू रहेगी। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

  • यू.टी. सचिवालय के पीछे स्थित पार्किंग एरिया, सेक्टर-9 से लेकर मटका चौक, सेक्टर 16/17 लाइट पॉइंट, लॉयंस लाइट पॉइंट, एम.सी. स्मॉल चौक, होटल शिवालिक व्यू के पास टी-पॉइंट, और तिरंगा पार्क की ओर।
  • जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-16 से लेकर 16/17 लाइट पॉइंट, लॉयंस लाइट पॉइंट, एम.सी. स्मॉल चौक और तिरंगा पार्क की तरफ।
  • जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-22 से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप, क्रिकेट स्टेडियम चौक और शिवालिक होटल की ओर।
  • जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-23 से 16/23 स्मॉल चौक, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज, सेक्टर-10 से मटका चौक, ताज लाइट पॉइंट, लॉयंस लाइट पॉइंट होते हुए सीधे एम.सी. स्मॉल चौक और तिरंगा पार्क की तरफ।
  • एम.सी. कार्यालय सेक्टर-17 से एम.सी. स्मॉल चौक और तिरंगा पार्क की ओर।
  • जी.जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-18 से 17/18 लाइट पॉइंट, साहिब सिंह लाइट पॉइंट और ISBT-17 के पीछे की ओर तिरंगा पार्क तक।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!