Chandigarh में 2 दिनों के लिए लगी पाबंदी, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2025 11:23 AM

chandigarh traffic alert

असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

चंडीगढ़: शहर में विशेष ट्रैफिक प्रबंधों के चलते 2 और 3 मई को कई रूटों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। यह पाबंदी सुबह 5:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक लागू रहेगी। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

  • यू.टी. सचिवालय के पीछे स्थित पार्किंग एरिया, सेक्टर-9 से लेकर मटका चौक, सेक्टर 16/17 लाइट पॉइंट, लॉयंस लाइट पॉइंट, एम.सी. स्मॉल चौक, होटल शिवालिक व्यू के पास टी-पॉइंट, और तिरंगा पार्क की ओर।
  • जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-16 से लेकर 16/17 लाइट पॉइंट, लॉयंस लाइट पॉइंट, एम.सी. स्मॉल चौक और तिरंगा पार्क की तरफ।
  • जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-22 से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप, क्रिकेट स्टेडियम चौक और शिवालिक होटल की ओर।
  • जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-23 से 16/23 स्मॉल चौक, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज, सेक्टर-10 से मटका चौक, ताज लाइट पॉइंट, लॉयंस लाइट पॉइंट होते हुए सीधे एम.सी. स्मॉल चौक और तिरंगा पार्क की तरफ।
  • एम.सी. कार्यालय सेक्टर-17 से एम.सी. स्मॉल चौक और तिरंगा पार्क की ओर।
  • जी.जी.एम.एस.एस.एस.एस. सेक्टर-18 से 17/18 लाइट पॉइंट, साहिब सिंह लाइट पॉइंट और ISBT-17 के पीछे की ओर तिरंगा पार्क तक।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!