शहर में दिन दहाड़े लूट, मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने महिला को बनाया निशाना

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Apr, 2025 12:42 AM

robbery in broad daylight in the city

आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस के पास बस का इंतजार कर रही एक महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

तपा मंडी : आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस के पास बस का इंतजार कर रही एक महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। बुग्गरां गांव की वीरपाल कौर, जो डाकघर के पास बस का इंतजार कर रही थी, अपने हाथ में मोबाइल फोन पकड़े हुए थी, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे उसके पास आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। तभी महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और लोग लुटेरों के पीछे दौड़े, लेकिन तब तक लुटेरे उनकी पहुंच से काफी दूर जा चुके थे।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत तपा सिटी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तपा सिटी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इस संबंध में जब सिटी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही इन लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    Royal Challengers Bangalore

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!