Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Apr, 2025 12:42 AM

आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस के पास बस का इंतजार कर रही एक महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
तपा मंडी : आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस के पास बस का इंतजार कर रही एक महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। बुग्गरां गांव की वीरपाल कौर, जो डाकघर के पास बस का इंतजार कर रही थी, अपने हाथ में मोबाइल फोन पकड़े हुए थी, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे उसके पास आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। तभी महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और लोग लुटेरों के पीछे दौड़े, लेकिन तब तक लुटेरे उनकी पहुंच से काफी दूर जा चुके थे।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत तपा सिटी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तपा सिटी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इस संबंध में जब सिटी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही इन लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।