Edited By Kamini,Updated: 15 Apr, 2024 07:50 PM
सहायक थानेदार ने बताया कि वे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मोगा : दाना मंडी मोगा के पास मोटरसाइकिल सवार 4 अज्ञात लड़कों द्वारा पिस्तौल की नोक पर एक युवक को निशाना बनाया गया। इस दौरान युवक से नकदी और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी मोगा के प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में स्वर्ण कुमार ने बताया कि वह दाना मंडी गेट 2 के पास मोबाइल की दुकान चलाता है और साथ ही वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर फिनो बैंक पेमेंट के जरिए पैसे भेजने का काम करता है।
13 अप्रैल को जब वे वहां थे तो 4 अज्ञात युवक जिनके मुंह ढके हुए थे। इनमें से एक पिस्तौल लेकर आया और जान से मारने की धमकी दी और 12 हजार 820 रुपए और 2 मोबाइल फोन छीन लिया। शोर डालने पर युवक वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच कर रहे सहायक थानेदार ने बताया कि वे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here