Edited By VANSH Sharma,Updated: 03 Jan, 2025 10:13 PM
मोगा जिले के गांव फतेहगढ़ कोरोटाना से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मोगा (आजाद): मोगा जिले के गांव फतेहगढ़ कोरोटाना से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी मुताबिक दुकान के बाहर सफाई कर रहे 35 वर्षीय रजनीश कुमार की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक मनदीप सिंह, जो कि मलोट का निवासी है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता, सोमनाथ ने शिकायत दी है कि उनका बेटा सुबह अपनी जनरल स्टोर की दुकान के बाहर सफाई कर रहा था। इस दौरान मनदीप सिंह ने लापरवाही से अपनी बोलैरो पिकअप गाड़ी चलाते हुए दुकान के थड़े पर चढ़ा दी, जिससे रजनीश कुमार गाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी सहायक थानेदार जसवंत राय ने बताया कि मृतक तीन बच्चों का पिता था। जांच अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोगा भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।