Edited By Urmila,Updated: 29 Jan, 2025 02:29 PM

चौकी कोचर मार्केट के अंतर्गत आते क्षेत्र में मंगलवार रात्रि एक कार ने एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी।
लुधियाना (तरुण) : चौकी कोचर मार्केट के अंतर्गत आते क्षेत्र में मंगलवार रात्रि एक कार ने एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी जिसके चलते युवक शरणजोत की मौत हो गई। मृतक की उम्र 25 वर्ष है और वह पार्ट टाइम जॉब में Tattoo बनाने का काम कर रहा था। इकलौता बेटा परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। युवक शरणजोत की मौत के बाद इलाके के लोगों में भारी रोष है जिन्होंने सड़क जाम कर आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
सैंकड़ों समर्थक रोड जाम कर धरना-प्रदर्शन कर रहे है। इंसाफ न मिलने पर भारत नगर चौंक व सी.पी. ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी है। मृतक युवक के पिता का आरोप है कि साजिश के तहत उसके बेटे की हत्या की गई है ओर पुलिस प्रशासन केस को मामूली दुर्घटना का बता कर रफा-दफा करना चाहता है। पुलिस मिलीभगत कर आरोपी के बचाने का प्रयास कर रही है। इस सम्बन्धित थाना डिवीजन नं. 5 प्रभारी और कोचर मार्केट इंचार्ज धर्म पाल से संपर्क का प्रयास किया परंतु उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here