Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2025 12:28 PM
![road closed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_20_48_509015000jammutraffic-ll.jpg)
प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी श्रद्धालु भाग लेंगे।
जालंधर: 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाशोत्सव देश भर में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। गुरु रविदास महाराज की जयंती के कारण नकोदर रोड तीन दिन तक बंद रहेगा। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर 11 फरवरी को संगत द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते लोगों को रूट डायवर्जन का प्रयोग करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास भवन, नकोदर रोड में राज्य स्तरीय समारोह करवाया जा रहा है। इस संबंध में 11 फरवरी को जालंधर शहर में एक शोभायात्रा निकाला जा रहा है।
पुलिस ने आने-जाने वाले लोगों के लिए रूट प्लान जारी किया है। वाहन चालकों को परिवर्तित मार्ग का उपयोग करना होगा। हर साल की तरह इस साल भी यातायात पुलिस ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। यह शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर गुरु रविदास चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, मिलाप चौक, बस्ती अड्डा सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए बूटा मंडी स्थित धाम पर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी श्रद्धालु भाग लेंगे।
ये मार्ग परिवर्तित रहेंगे।
जालंधर में प्रतापपुरा मोड़, बडला चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डा. अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, वडाला पिंड बाग नजदीक तिलक नगर रोड, घई अस्पताल नजदीक श्री गुरु रविदास चौक, चारा मंडी, मैनब्रो चौक, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले दी चक्की), टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समरा चौक, कुल रोड, ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स, अर्बन एस्टेट फेज-2-सीटी इंस्टीट्यूट से गांव प्रतापपुरा-नकोदर रूट का प्रयोग वाहन चालकों द्वारा किया जाएगा। 10 से 12 फरवरी तक जालंधर शहर से नकोदर-शाहकोट की तरफ, सतलुज चौक, वडाला चौक से श्री गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड पर जाने वाले सभी वाहन और यात्री बसें सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी।
दो दिन की सरकारी छुट्टी रहेगी, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
आपको यहां यह भी बता दें कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में जहां 11 फरवरी को जालंधर में अवकाश घोषित किया गया है, वहीं जयंती के दिन 12 फरवरी को पूरे पंजाब में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में 12 फरवरी को सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पूरे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत 11 तारीख को जालंधर में शोभा निकाली जाएगी, तो इस दिन आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं 11-12 फरवरी 2 दिन शराब-मीट की दुकानें बंद रहेंगी।