कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, 1 की मौत 1 जख्मी

Edited By Mohit,Updated: 16 Jan, 2019 07:51 PM

road accident in jalandhar

भोगपुर शहर के वार्ड डल्ली नजदीक राष्ट्रीय शाह मार्ग पर बुद्धवार प्रात:काल घटे एक सडक हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो जाने और एक नौजवान के गंभीर रूप में जख्मी हो जाने की खबर है।

भोगपुर (सूरी): भोगपुर शहर के वार्ड डल्ली नजदीक राष्ट्रीय शाह मार्ग पर बुद्धवार प्रात:काल घटे एक सडक हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो जाने और एक नौजवान के गंभीर रूप में जख्मी हो जाने की खबर है। एकत्रित जानकारी अनुसार एक मरूती जैन कार नंबर एच.आर. 01 एल 1515 जालंधर की तरफ से भोगपुर की तरफ आ रही थी। 

जब यह कार चालक भोगपुर के पास के गांव डल्ली के चौंक नजदीक पहुंच कर आगे जा रहे ट्रक को दाहिने तरफ की बजाय बाएं तरफ से ओवरटेक कर रहा था तो भोगपुर की तरफ से उलट दिशा से रांग साइड पर आ रहे एक मोटरसाइकिल नंबर पी.बी. 09 वी 1068 और इस कार बीच वाले सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जयादा जबरदस्त थी कि कार मोटसाइकिल के साथ टकराने के बाद सडक बीच वाला डवाइडर पार कर सडक के दूसरे तरफ जा कर रुकी। मोटरसाइकिल पर सवार दो आदमी दिलराज सिंह पुत्र गुरवीर सिंह निवासी गाँव चक्क झंडू और देबी पुत्र सरदूल सिंह निवासी किंगरा चौ वाला गंभीर रूप में जख्मी हो गए। 

PunjabKesari

जख्मियों को भोगपुर के एक निजी हस्पताल लिजाया गया जहां देबी को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल काला बकरा भेज दिया गया जहां उस की मौत हो गई। जख्मी दिलराज सिंह को जालंधर के एक निजी हस्पताल भेजा गया जहां उस की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना भोगपुर के प्रमुख नरेश जोशी पुलिस पार्टी के साथ हादसे वाली जगह पर पहुंच गए और हादसे में नुकसानी गई गाड़ियों को पुलिस की तरफ से कब्जे में ले कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!