Edited By Urmila,Updated: 07 Jan, 2025 05:27 PM
कस्बा हरचोवाल के निकट टिप्पर ट्रक और कार की टक्कर में कार चालक की मौत होने का बेहद दु:खद समाचार मिला है।
बटाला (साहिल, योगी): कस्बा हरचोवाल के निकट टिप्पर ट्रक और कार की टक्कर में कार चालक की मौत होने का बेहद दु:खद समाचार मिला है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरमुख सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जफरवाल, जो सेना में कर्नल था एवं छुट्टी पर था, अपनी कार नं. पी.बी.06टी.2700 पर सवार होकर गुरदासपुर की ओर जा रहा था। जब यह गांव तुगलवाला के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टिप्पर ट्रक और एक कार के बीच अचानक टक्कर हो गई और टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि गुरमुख सिंह कार में बुरी तरह से फंस गया, जिसे भारी मुशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में गाड़ी में से बाहर निकाला गया।
उधर, इस हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद एम्बुलेंस 108 के पायलट बलबीर सिंह और ई.एम.टी गुरप्रीत सिंह ने मौके पर पहुंचे और उक्त कार चालक को इलाज के लिए बटाला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here