Edited By Vatika,Updated: 04 Feb, 2023 10:39 AM

जिसका पता चलने पर उसके परिजनों द्वारा अस्पताल दाखिल करवाया गया।
मोगा (आजाद): मोगा जिले में चार दिन के अंदर एक नाबालिगा को हवस का शिकार बनाए जाने पर इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोगा जिले के नजदीकी गांव का एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने गांव की ही एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर अपनी हवस का शिकार बनाया, जिसका पता चलने पर उसके परिजनों द्वारा अस्पताल दाखिल करवाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानेदार परमजीत कौर ने बताया कि पीड़ित लड़की का मैडीकल चैकअप करवाया गया है और उनके परिजनों के बयानों पर जो सभी मानसिक तौर पर अपाहिज बताए जा रहे हैं, कथित आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ अ.ध. 376 तथा पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कथित आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पहले भी एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर हुए दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।