Ram-Leela: मेघनाद की शक्ति बान लगने से मूर्छित हुए लक्ष्मण, हनुमान जी लाएं संजीवनी बूटी

Edited By Vatika,Updated: 11 Oct, 2024 04:03 PM

ram leela 2024

रामलीला मैदान जैतो में श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब( रजि )की तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीव

जैतो (रघुनंदन पराशर ): रामलीला मैदान जैतो में श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब( रजि )की तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं का निरंतर मंचन किया जा रहा है। वीरवार रात को  रामलीला के मंच पर लक्ष्मण मूर्छा एवं कुंभकरण नाइट के प्रसंग को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।जिसको बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष लडके लडकियां व बच्चे उपस्थित हुए।

आज की लीला में राम की भूमिका अमन बांसल,हनुमान की भूमिका पंकज जिंदल, रावण हितेश शेरू गर्ग नलवा वाले,सुषेण वैद्य की भूमिका संदीप शर्मा टोनी,लीला की शुरुआत विभीषण  और लक्ष्मण के बीच जोरदार वाद विवाद हुआ। इसके उपरांत लक्ष्मण एवं मेघनाद के बीच  भीषण युद्ध हुआ और मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बान से मुर्छित कर दिया।जब इस बात का मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी को लागा तो वह बहुत ही दुखी व मायूसी में डूब गए। उनके इलाज के लिए लंका से सुषेण वैद्य को तुरंत लाया जाता हैं। वैद्य द्रोणाचल पर्वत से एक खास संजीवनी बूटी प्रातः होने से पहले लाने को कहते है। इसके लिए श्री राम जी के सबसे लाड़ले शिष्य हनुमान जी को भेजा गया। द्रोणाचल पर्वत पर बूटी को न पहचानने के कारण वह पूरा पर्वत ही उठा कर ले आते हैं।हनुमान जी द्वारा लाई संजीवनी बूटी से लक्ष्मण ठीक हो जाते हैं। विशाल डी.जे. गोनियाना मंडी द्वारा रामलीला की स्टेज को बहुत ही खूबसूरत ढंग से हाइटेक तरीके से बनाने की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।ऐसी खूबसूरत पहली बार बनाईं गई है।

रावण के भाई कुंभकरण को नींद से जगाने एवं एक साथ कई लोगों का खाना कुंभकरण द्वारा खा जाना इस बेहतरीन सीन को देखकर पंडाल में बैठे लोगों ने खूब आनंद लिया । श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब के प्रधान ईश्वर जिंदल, चेयरमैन मानक शाह, सचिव नरेश मित्तल,उप सचिव सोनू फैटी, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग आप वाले व मीडिया प्रभारी पंकज जिंदल के अनुसार क्लब के प्रेस सचिव पंकज जिंदल के अनुसार  आज की लीला के मुख्य अतिथि मशहूर उद्योगपति श्री शक्ति मित्तल स्टेला होटल बठिंडा वालों द्वारा अपने परिवार सहित श्री गणेश एवं माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की और उनसे सुख -समृद्धि आदि की दुआ मांगी। क्लब की प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें एक खूबसूरत सम्मान चिन्ह भेंट किया गया ।इस मौके पर सुरेन्द्र लूंबा, राम अवतार वर्मा, विक्की गोयल सदावरतिया, रिंकू बिंदल, प्रदीप कुमार, लोहित कुमार , सुदर्शन गोयल स्टोर प्रभारी, सुरेन्द्र गर्ग पूर्व आर.ए.,गणेश टोला, सन्नी ,अनिल मित्तल, मन्नू गोयल, नरेश शिवा, टोनी डोड, सोनू सूरी, संदीप शर्मा टोनी के अलावा श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब के समूह मेंबर उपस्थित थे। इसके अलावा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश जिंदल बालाजी आयल वाले, भारत विकास परिषद इकाई जैतो के अध्यक्ष उमा शंकर शर्मा एडवोकेट, भारत विकास परिषद पंजाब स्टेट सदस्य रूलिया राम सिंगला गीजीवाला व विभिन्न संगठनों को प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!