Edited By Kamini,Updated: 08 Aug, 2025 12:10 PM

एडीजीपी (जेल) व चीफ वैलफेयर अधिकारी पंजाब द्वारा जेलों के सुपरिटेंडेंटो को आदेश जारी किए गए हैं।
लुधियाना (स्याल) : राखी के त्यौहार पर बहने पंजाब की जेलों में बंद अपने भाईयों को राखी बांधने जाएंगी। पंजाब की जेलों में कैदीयों/ हवालातियों की कलाई पर राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए विशेष प्रबंध होंगे। राखी के पवित्र पर्व पर पंजाब की जेलों में बंद कैदीयो/हवालातियों की बहनों द्वारा बंद भाइयों के व भाइयों द्वारा बंदी बहनों से राखी बंधवाने के लिए 9 अगस्त को पूरा दिन मुलाकात जारी रखने के एडीजीपी (जेल) व चीफ वैलफेयर अधिकारी पंजाब द्वारा जेलों के सुपरिटेंडेंटो को आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेशों में यह भी बताया गया है कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही ना बढ़ती जाए और जेल की ड्योढ़ी में राखी बांधने आने वाली एनजीओ के लिए विशेष व्यवस्था हो। एडीजीपी ने कहा कि जेल नियमों की पालना की जाए। जेल में, बहनों को राखी बांधने और कुछ समय अपने भाइयों के साथ बिताने की अनुमति दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here