पंजाब लॉटरी के राखी बम्पर में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए के 2 विजेता

Edited By Vaneet,Updated: 31 Aug, 2018 08:33 PM

rakhi bumper punjab lottery wins

पंजाब लॉटरी विभाग के राखी बम्पर दो लोगों को करोड़पति बना दिया है। इन दोनों विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़ रूपए का प्रथम ईनाम मिलेगा।...

चंडीगढ़: पंजाब लॉटरी विभाग के राखी बम्पर दो लोगों को करोड़पति बना दिया है। इन दोनों विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़ रूपए का प्रथम ईनाम मिलेगा। 

विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राखी बम्पर का ड्रॉ 29 अगस्त को जिला परिषद भवन लुधियाना में निकाला गया जिसमें दो टिकटों ए-207485 और बी-660446 पर प्रथम ईनाम निकला है। इनमें पहला टिकट अंशु लॉटरी एजेंसी जीरकपुर और दूसरा टिकट संगरूर के डाक घर से बेचा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस बार के रॉखी बम्पर में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक टिकटें बिकी हैं। विभाग अब इसके बाद दिवाली बम्पर की तैयारी में जुट गया है जिसकी टिकटें सितम्बर माह से बिकने आरम्भ हो जाएंगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!