Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Jul, 2025 06:35 PM

फिरोजपुर में फाजिल्का रोड पर गांव लेली वाला से थोड़ा आगे गत मध्य रात्रि को अचानक 2 कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई और इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालो में दाखिल करवाया गया है।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर में फाजिल्का रोड पर गांव लेली वाला से थोड़ा आगे गत मध्य रात्रि को अचानक 2 कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई और इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालो में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार लोग अपने परिवार के सदस्यों को एयरपोर्ट पर छोड़कर वापिस घर आ रहे थे और दूसरी कार में सवार लोग अपने रिश्तेदारों के घर फंक्शन में से वापस लौट रहे थे कि अचानक दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों में से कुछ की हालत चिंताजनक बताई जाती है ।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि एक कार में सवार व्यक्ति गुरनाम सिंह पुत्र रेशम सिंह वासी गांव महिमा की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे मृतक का नाम मणि बताया जाता है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा बहुत जबरदस्त था और आते जाते राहगीरों ने दोनों कारों में से घायल हुए लोगों को बाहर निकाला और इस हादसे संबंधी तुरंत फिरोजपुर पुलिस को जानकारी दी ।
लोगों ने कहा कि फिरोजपुर फाजिल्का रोड सिंगल होने के कारण इस सड़क पर अक्सर ही हादसे होते रहते हैं और पिछले कई वर्षों से लोग इस सड़क को वन वे बनाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं, मगर लोगों की इस मांग की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिस कारण अब तक कई लोगों की इस सड़क पर हादसों में मौत हो चुकी है और बहुत से लोग अपंग हो चुके हैं । वहीं सिविल हॉस्पिटल फिरोजपुर की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि मृत्को का पोस्टमार्टम करने के लिए कार्रवाई जारी है।