Edited By Kalash,Updated: 30 Sep, 2025 05:31 PM

पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है।
मोहाली (जस्सी): भीषण सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। मंगलवार शाम को फोर्टिस अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य से जुड़ी ताजा जानकारी दी गई। अस्पताल ने बताया कि राजवीर जवंदा की दिमागी स्थिति गंभीर है। उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
उनके दिमाग में हलचल बेहद कम है। दिमाग के एम.आर.आई. स्कैन में 'हाइपोक्सिक' बदलाव दिखाई दिए हैं। रीढ़ की हड्डी के एम.आर.आई. में गर्दन और पीठ के हिस्से में काफी गहरी चोट का पता चला है। रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के कारण उनके हाथ और पैर काफी कमजोर हो गए हैं।
इन सभी कारणों के कारण उन्हें लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत है। फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है। राजवीर जवंदा के प्रशंसक और पंजाबी संगीत जगत के लोग लगातार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here