Edited By Kamini,Updated: 25 Mar, 2025 04:49 PM

शहर में मेडिकल स्टोर पर हेल्थ टीम पुलिस के साथ रेड करने पहुंची।
जालंधर : शहर में मेडिकल स्टोर पर हेल्थ टीम पुलिस के साथ रेड करने पहुंची। जानकारी के अनुसार, टीम ने पुलिस के साथ जालंधर के नागरा फाटक नजदीक स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर पर रेड की है। इस दौरान मौके पर वहां से नशे का सामान भी बरामद हुआ है। वहीं पूछताछ के दौरान दुकान के मालिक ने करण फार्मा दिलकुशा मार्केट का नाम बताया । उसके बाद टीम वहां पहुंची तो जहां से ऐसे कुछ नहीं मिला।
टीम ने दुकान मालिक से कुछ रिकार्ड भी ले लिए हैं। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि आज उन्होंने अपनी टीम और पुलिस के साथ नागरा फाटक के नजदीक स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर में रेड की थी। इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान हमें करीब 17 नशीली दवाइयां मिली हैं। इन दवाइयों का युवक नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। टीम व पुलिस ने इन दवाइयों को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

उक्त व्यक्ति से आगे की पूछताछ की जा रही है कि वह ये मेडिसिन कहां-कहां से लेकर आता है। टीम ने बताया कि जब दुकानदार ने दिलकुशा मार्केट में स्थित करण फार्मा का नाम बताया तो वहीं जाकर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान वहीं से ऐसी कोई भी मेडिसिन नहीं मिली है।

फिलहाल करण फार्मा के दस्तावेजों कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में एसीपी नार्थ ऋषभ भोला का कहना है कि आज पुलिस की टीम हेल्थ टीम के साथ नागरा फाटक के नजदीक मेडिकल स्टोर पर रेड करने गई थी, जहां से नशली दवाइयां बरामद की गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here