अकाली विधायक के घर चली 38 घंटे रेड, करोड़ों की नकदी सहित जरूरी दस्तावेज जब्त

Edited By Kalash,Updated: 18 Nov, 2021 10:53 AM

raid for 38 hours at akali mla s house important documents seized

अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली के घर आयकर विभाग की 38 घंटे चली छापेमारी बुद्धवार देर रात खत्म हो गई, जबकि अभी भी विभाग की करीब 10 टीमें दूसरी लोकेशनों पर कार्यवाही कर रही हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में अब तक 2.5 करोड़ की नकदी, भारी...

लुधियाना (सेठी): अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली के घर आयकर विभाग की 38 घंटे चली छापेमारी बुद्धवार देर रात खत्म हो गई, जबकि अभी भी विभाग की करीब 10 टीमें दूसरी लोकेशनों पर कार्यवाही कर रही हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में अब तक 2.5 करोड़ की नकदी, भारी मात्रा में प्रॉपर्टी के पेपर और डीड को जब्त और 13 लाकर को सील कर दिया गया है। सन व्यू एनक्लेव के अकाउंटेंट के निवास राजगुरू नगर से 1.20 करोड़ के लगभग कैश बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: सुखपाल खैहरा की पटीशन पर सुनवाई आज, ED के फैसले को दी चुनौती

PunjabKesari

आपको बता दें कि उक्त व्यक्ति थे सन व्यू एनक्लेव मलटीपरपज काम करता था, जिसमें डीड लिखना, अकाउंटस मैनेज करने के साथ ही मनप्रीत सिंह अय्याली के निवास स्थान से करीब 40-50 लाख और दूसरे स्थानों से 20-30 लाख रुपए की नकदी जब्त की गई है। छापेमारी खत्म होने के बाद विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली के घर के बाहर भारी संख्या में उनके हिमायती पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने की नवजोत सिद्धू के बयान की तारीफ, विधायकों को लेकर कही यह बात

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्च के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में इकरारनामा सौदे मिले, जिन्हें विभाग ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया। यह भी पता चला है कि विभाग को उक्त विधायक और सन व्यू एनक्लेव के पार्टनर पर शक है कि वह लम्बे समय से बड़े स्तर पर बेनामी जायदाद की खरीद रहे हैं, जिसकी जांच के लिए विभाग ने उन्हें घेरे में लिया। जानकारी के अनुसार रिश्तेदारों, कर्मचारियों और दूसरे लोगों के नाम पर कई नाजायज जायदाद खरीदी हैं। लैंड डील्स के सभी दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है और जो कोई प्रॉपर्टियों की डीलरों के साथ डील की गई है विभाग उनका डाटा इकट्ठा कर रहा है। इससे ऐसा लगता है कि आयकर विभाग का अगला निशाना प्रॉपर्टी डीलर होंगे।

यह भी पढ़ें: सिद्धू के करतारपुर साहिब जाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने लिया यह फैसला

हमारा पूरा कारोबार जायज, छापे में कुछ नहीं मिला: अय्याली 
रेड खत्म होने पर विधायक ने कहा कि छापे में कुछ नहीं मिला क्योंकि हमारा पूरा कारोबार जायज है। 1999 में भी आई.टी. विभाग ने छापा मारा था पर फिर भी वह निर्दोष साबित हुए थे। सारी जायदाद उन्हें अपने पुरखों से मिलीं हैं और वह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलीं आ रही हैं। कुछ दस्तावेजों के इलावा, विभाग ने सोना, नकदी, किसी बैंक लाकर, खाते को सील या जब्त नहीं किया। अय्याली ने यह भी कहा कि यह ओर कुछ नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें परेशान करने और डराने का यत्न है क्योंकि वह किसान संघर्ष का साथ दे रहें हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!