Edited By Vatika,Updated: 02 Mar, 2023 04:09 PM

The Blind Tiger हॉल में छापेमारी करके हुक्के बरामद किए जा चुके है।
अमृतसरः रणजीत एवेन्यू स्थित The Blind Tiger हॉल में पुलिस की अचानक रेड से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि यहां हुक्का पिलाया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त जगह पर जब छापेमारी की गई तो वहां फ्लेवर्ड तंबाकू के साथ हुक्का पिलाया जा रहा था, जिसके बाद मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर वहां का सारा सामान जब्त किया गया। वहीं इस मामले में एक को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार The Blind Tiger हॉल में छापेमारी करके हुक्के बरामद किए जा चुके है।