Edited By Urmila,Updated: 10 May, 2025 11:15 AM

फाजिल्का में पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया, लेकिन इस दौरान भारी धमाकों की आवाज सुनाई दी।
फाजिल्का (सुनील नागपाल): फाजिल्का में पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया, लेकिन इस दौरान भारी धमाकों की आवाज सुनाई दी। इस बारे में सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात को उन्होंने अपने घरों के पास आसमान में कई धमाकों की आवाज सुनीं।
यह धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों में भय पैदा हो गया और अफरा-तफरी में अपने घरों से बाहर निकल आए, जबकि कुछ लोग घरों के अंदर ही रहे। लोगों ने बताया कि विस्फोटों से उनके घरों की खिड़कियां और दीवारें कांप रही थीं और आसमान से लगातार विस्फोटों की आवाज आ रही थी। लोगों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान से आए इन ड्रोनों को आसमान में ही नष्ट कर दिया, जबकि उनके क्षेत्र में कुछ भी नहीं गिरा। फिलहाल लोग इन विस्फोटों के कारण काफी डरे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here