Jalandhar में सुबह-सुबह लोगों में भगदड़, सील किया इलाका

Edited By Vatika,Updated: 01 Mar, 2025 10:11 AM

raid at jalandhar

फिलहाल कई थानों के एस.एच.ओ. और एरिया SSP सहित  कई  कर्मचारी पहुंचे हुए थे।

पंजाब डेस्कः  मुख्यमंत्री भगवंत  मान द्वारा राज्य को 3  माह में नशे  से मुक्त करने के आदेश  दिए जा चुके है। मान सरकार द्वारा  जिला  लुधियाना पटियाला और संगरूर में नशा तस्करों के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। 

इसी के तहत आज सुबह-सुबह  पुलिस ने नशे  के खिलाफ जालंधर की काजी  मंडी में ऑपरेशन  कासो चलाया,  जिससे इलाके में भगदड़  मच गई। बताया जा रहा है  कि लोगों  के उठने से पहले ही 100  से  ज्यादा पुलिस कर्मी चैकिंग  के  लिए पहुंचे गए। इस  दौरान इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया। साथ  ही घरों  की  तलाशी ली गई,  ज्यादातर उन  लोगों के  घरों में छापे मारे  गए, जिन  पर पहले नशे के  केस  चल रहे  हैं। फिलहाल कई थानों के एस.एच.ओ. और एरिया SSP सहित  कई  कर्मचारी पहुंचे हुए थे।  इससे पहले पुलिस प्रशासन ने सोमवार देर रात लुधियाना के अतंर्गत तलवंडी गांव के कुख्यात ड्रग तस्कर सोनू के अवैध निर्माण पर भी जेसीबी द्वारा कार्रवाई की थी। 

बता दे कि बीते कल ही लुधियाना की महिला नशा तस्कर की सरपंच के साथ बहस बाजी हुई थी। जिसमें महिला चिल्ला-चिल्ला कर बोल रही थी कि "मैं ता ऐदा ही नशा वेंचू... जिसके बाद वीडियो वायरल हो गई और मुख्यमंत्री भगवंत मान तक ये वीडियो पहुंच गई।  जिसके बाद देर रात को पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस महिला के घर पर बुलडोजर एक्शन के तहत कार्यवाही की है और पति-पत्नी को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इनके ऊपर पहले तीन मामले दर्ज हैं और अभी कम मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल अभी जांच का विषय है यही नहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी ओर से और भी रिकवरी करनी बाकी है।

 

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!