Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2022 02:41 PM

पुलिस की तरफ से टैक्निकट टीमों को बुलाया गया, जो कि जांच में जुट गई है।
लुधियाना (राज): लुधियाना पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी कॉल सैंटर में छापेमारी करके यहां चल रहे काम का पर्दाफाश करके 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार उक्त कॉल सैंटर में विदेशी लोगों को कॉल की जाती थी। इसके साथ उनके अकाऊंट से फर्जी मेल भेजकर उनसे पैसे ठगे जाते थे। फिलहाल पुलिस ने उक्त कॉल सैंटर में काम करते 13 लोगों को राऊंड अप किया है। इसके साथ 13 कंप्यूटर और 8 मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस की तरफ से टैक्निकट टीमों को बुलाया गया, जो कि जांच में जुट गई है।