Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Nov, 2025 08:09 PM

आज देर शाम करीब 6 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने नई दाना मंडी मोड़ के पास एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बटाला (साहिल): आज देर शाम करीब 6 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने नई दाना मंडी मोड़ के पास एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के भाई लाडी और मृतक की पत्नी चरणजीत कौर निवासी मान नगर, बटाला ने बताया कि जसजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में किसी फंक्शन में शामिल होने गया था और समारोह में शामिल होने के बाद जब वह अपने दोस्तों की गाड़ी से उतरकर घर लौट रहा था तो मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे उसकी (जसजीत सिंह) मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच, इस बारे में पता चलने पर डीएसपी सिटी संजीव कुमार, एसएचओ सिविल लाइन हरजिंदर सिंह, एसआई गुरमीत सिंह, थाना सिविल लाइन के एसआई नरजीत सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। बता दें कि गुस्साए परिजनों ने अपने मृतक बेटे जसजीत सिंह का शव सड़क पर रखकर डेरा रोड जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई और जाम जारी था।