Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Mohit,Updated: 10 Feb, 2019 08:31 PM

punjab wrap up

बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में जहां धूमधाम से मनाया गया तो वहीं पटियाला में आदर्श स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, जहां पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज भी किया।

जालंधरः बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में जहां धूमधाम से मनाया गया तो वहीं पटियाला में आदर्श स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, जहां पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज भी किया। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेडयूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब भर में बसंत पंचमी की धूम, कहीं पतंगबाजी तो कहीं युवाओं ने डाला भांगड़ा
PunjabKesari
बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने के लिए सूबे के विभिन्न हिस्सों में लोग सुबह ही घरों की छतों पर आ गए। 

किरन खेर अहंकारी,मैं चंडीगढ़ से लडूंगी चुनाव : डा. सिद्धू
चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरन खेर पर पहला हमला करते हुए डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वह बहुत अहंकारी हैं। 

पटियाला में प्रोटेस्ट कर रहे अध्यापकों पर लाठीचार्ज, पुलिस कर्मियों सहित कई घायल
PunjabKesari
पटियाला में आदर्श स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पटियाला स्थित मोती महल की ओर कूच कर रहे अध्यापकों को पुलिस ने फ्वारा चौक के पास रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

Lok Sabha Election 2019:कांग्रेस में टिकट के लिए कतार, अकाली दल को चेहरे की दरकार
आजादी के बाद से कांग्रेस का गढ़ रही जालंधर लोकसभा सीट पर इस लोकसभा चुनाव के लिए किस्मत आजमाने हेतु कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की कतार लग गई है।

बटाला शहर को दिया जाएगा नगर निगम का दर्जा: सुनील जाखड़
PunjabKesari
गुरदासपुर से लोक सभा मैंबर और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड ने ऐलान किया है कि श्री गुरु नानक देव जी के ससुराल परिवार के नगर बटाला को नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा।

BSF ने सतलुज दरिया में पाक की तरफ से आई नाव पकड़ी
फिरोजपुर में बी.एस.एफ. ने सतलुज दरिया से पाकिस्तान की तरफ से आई नाव पकड़ी है। नाव 12 से 15 फुट की बताई जा रही है। 

विधानसभा के बजट सैशन में शामिल होंगे फुलका
PunjabKesari
पहले विधायक पद और फिर आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता हरविन्दर सिंह फुलका ने 12 फरवरी से शुरू हो रहे पंजाब विधानसभा के बजट सैशन में शामिल होने का ऐलान किया है। 

लोकसभा चुनाव में शिअद 10 और भाजपा 3 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवारः सुखबीर
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अकाली दल तथा भाजपा तालमेल कमेटी कीशनिवार को चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई। 

मजीठिया बताए किसान बुद्ध सिंह को कहां से दिए 3.86 लाखः रंधावा
PunjabKesari
पंजाब में कैप्टन अमरेंद् सिंह सरकार के किसान कर्ज माफी योजना के चेहरे बुद्ध सिंह को शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से मदद देने को 'राजनीति' करार देते हुए कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मदद की रकम के स्रोत पर सवाल उठाया।

उद्योगपति की मांग-GST से राहत दे पंजाब सरकार
पंजाब सरकार द्वारा 18 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!