शराब के शौकीनों के लिए होश उड़ा देने वाली Report, कभी भी जा सकती है लोगों की जान!

Edited By Vatika,Updated: 06 Oct, 2025 03:40 PM

punjab wine lovers

शराब के शौकीनों के लिए होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है।

तरनतारन (रमन):  शराब के शौकीनों के लिए होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, सीमावर्ती जिला तरनतारन में अवैध शराब, जिसे स्थानीय लोग "लाल परी" के नाम से जानते हैं, का धंधा एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। गांव-गांव में अवैध रूप से देसी शराब तैयार कर उसे सस्ते दामों पर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस शराब को तैयार करने के लिए गुड़, चूना, नोशादर और अल्कोहल जैसी खतरनाक चीज़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पहले भी 100 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व तरनतारन में ज़हरीली शराब के सेवन से करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है। उस समय भी जांच में यह सामने आया था कि शराब में खतरनाक रासायनिक अल्कोहल का इस्तेमाल किया गया था। इसके बावजूद जिले में यह धंधा अब फिर से पनपने लगा है।

ऐसे तैयार की जाती है "लाल परी"
जानकारी के अनुसार, 60 किलो गुड़ में चूना, गाची और नोशादर मिलाकर उसे पानी में घोला जाता है। इस घोल को कई दिनों तक आग की गर्मी में सड़ाया जाता है, जिसके बाद भ_ी लगाकर भाप से शराब तैयार की जाती है। इसी प्रक्रिया से 50 बोतलों के बराबर शराब बनती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह शराब महंगी विदेशी स्कॉच को भी मात देती है, लेकिन सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण यह कारोबार लगातार बढ़ रहा है। विभाग के अधिकारी खानापूर्ति तो करते हैं, लेकिन बड़े कारोबारी (च्मगरमच्छज्) अब भी आज़ाद घूम रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर किनके संरक्षण में यह धंधा चल रहा है?

डीसी राहुल बोले— "कानून तोडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा"
तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर राहुल ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग को सख्त आदेश जारी किए जा चुके हैं कि इस धंधे में शामिल हर व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार किया जाए। च्च्यह एक गंभीर अपराध है, और पंजाब सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाएगा

प्रभावित इलाके
तरनतारन शहर के आसपास के गांवों के अलावा खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र, शकरी, खेमकरण, खालड़ा, झबाल, पंडोरी, हरिके पत्तन और खडूर साहिब के कई गांवों में यह धंधा खुलेआम जारी है। लोगों को डर है कि अगर प्रशासन ने अब सख्त कदम नहीं उठाए, तो एक और ज़हरीली शराब कांड से जिले में तबाही मच सकती है। पंजाब सरकार भले ही आदेश जारी कर चुकी हो, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!