Edited By Vatika,Updated: 21 Oct, 2023 08:45 AM

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर आ रही है। दरअसल, आज से राज्य में ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का आसार जताया है।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक के मुताबिक दिन के पारे में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, पंजाब में सबसे ज्यादा दिन का तापमान गुरदासपुर का (32.8 डिग्री सेल्सियस) रिकॉर्ड किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 28.8, लुधियाना का 27.8, पटियाला का 30.1,जालंधर का 27.3 व रोपड़ का 27.7, पठानकोट का 30.1, बठिंडा का 28.0, एसबीएस नगर का 28.0, बरनाला का 27.0, डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।