Punjab : दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, सास घायल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jan, 2025 05:14 PM

punjab tragic accident high speed bus crushes woman riding a scooter

अबोहर हनुमानगढ़ मार्ग पर बाईपास पर नहर के पुल पर आज बाद दोपहर एक निजी बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी सास बुरी तरह से घायल हो गई। घटना का पता चलते ही घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए...

अबोहर (सुनील भारद्वाज) : अबोहर हनुमानगढ़ मार्ग पर बाईपास पर नहर के पुल पर आज बाद दोपहर एक निजी बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी सास बुरी तरह से घायल हो गई। घटना का पता चलते ही घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। नगर थाना नं. 2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ रोड़ ढाणी दादा निराणियां निवासी करीब 50 वर्षीय परमेश्वरी देवी पत्नी रामलाल अपनी करीब 30 वर्षीय पुत्रवधू विमल पत्नी कुलवीर के साथ स्कूटी पर शहर की तरफ आ रही थी कि जब यह दोनों सास-बहू बाईपास ओवर ब्रिज के निकट मलूकपुरा माईनर के पुल पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे विमल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी सास बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों के अनुसार महिला परमेश्वरी देवी का एक पैर बुरी तरह से घायल हो चुका है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बठिंडा रैफर कर दिया गया। मामले की जांच सहायक सबइन्सपैक्टर बलविंद्र सिंह कर रहे हैं। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!