Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Feb, 2025 08:49 PM
![punjab third plane carrying indians will land in amritsar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_46_27543376117-ll.jpg)
अमरीका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के एक के बाद एक जहाज अमृतसर में लैंड हो रहे हैं।
पंजाब डैस्क : अमरीका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के एक के बाद एक जहाज अमृतसर में लैंड हो रहे हैं। आज रात जहां 120 भारतीयों को लेकर दूसरा अमरीकी जहाज अमृतसर में लैंड हो रहा है, जिनमें 67 पंजाबी, 33 हरियाणा, आठ गुजरात, तीन उत्तर प्रदेश, दो महाराष्ट्र, दो राजस्थान, दो गोवा, दो हिमाचल और एक जम्मू-कश्मीर से है। वहीं अब खबर मिल रही है कि कल एक और जहाज अमृतसर आ रहा है, जिसमें 157 भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने की सूचना है, यह जहाज भी अमृतसर एयरपोर्ट पर ही लैंड करवाए जाने की सूचना है। इस तरह से अमेरिका से शनिवार को 120 और रविवार को 157 भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है।
बता दें कि सबसे पहले अमरीकी जहाज को अमृतसर में लैंड करवाया गया था, जिसमें 67 पंजाबी थे। आज रात लैंड होने जा रहे जहाज में सवार भारतीयों को रिसीव करने के लिए पंजाब सी.एम. भगवंत मान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं, जहां पर वे पीड़ितों से रू-ब-रू होंगे। वहीं अमरीकी जहाजों को अमृतसर में लैंड करवाए जाने पर पंजाब सी.एम. ने केंद्र पर निशाना साधा है तथा कहा है कि केंद्र जानबूझ कर पंजाब को बदनाम करने की कोशिशें कर रहा है। सी.एम. का कहना है कि भारत सरकार इन जहाजों को सिर्फ अमृतसर में ही क्यों लैंड करवा रही है, वह किसी अन्य जगह भी इन जहाजों को लैंड करवा सकती है।