Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Apr, 2021 11:56 AM

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किसानों से अपील की है कि वे बिजली के ट्रांसफार्मर के 10 मीटर नजदीक तक......
जालंधर: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किसानों से अपील की है कि वे बिजली के ट्रांसफार्मर के 10 मीटर नजदीक तक की जमीन को गीला रखे ताकि अगर गलती से कोई चिंगारी गिर भी जाए तो उससे ट्रांसफार्मर को आग न लगे। साथ ही ट्रांसफार्मर के आसपास की एक मरले तक की जमीन के गेहूं को पहले ही काट लिया जाए ताकि आग लगने से बचाव हो सके। इंजी. दलजीत इन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल डायरैक्टर संचालन पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि खपतकार बिजली की तारें ढीली या नीचे या कहीं भी आग लगने/बिजली के स्पार्किंग संबंधी कोई भी सूचना 96461-06835/96461-06836 इन नंबरों पर दे सकते हैं।
डी.आई.पी.एस. ग्रेवाल ने बताया कि यदि पंजाब में कहीं भी बिजली की तारें ढीली या नीचे हो या कहीं भी आग लगने/बिजली के स्पार्किंग संबंधी सूचना तुरंत नजदीकी उप मंडल दफ्तर/शिकायत घर के साथ-साथ कंट्रोल रूम नम्बर्ज 96461-06835/96461-06836 पर दें। वाट्सएप नंबर 96461-06835 पर बिजली की ढीली तारें या आग लगने/स्पार्किंग की तस्वीरों सहित लोकेशन डाल कर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ध्यान में लाया जाए, ताकि जल्द से जल्द इसका निपटारा किया जा सके। उन्होंने किसानों से यह भी अपील की है कि वह रात को कम्बाइन का इस्तेमाल न करें।