Edited By Vatika,Updated: 14 Feb, 2025 01:50 PM
![punjab shocking news](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_49_438710105ss-ll.jpg)
सकुर्लर रोड़ स्थित एक सेलून पर बाल वॉश करवाने के लिए गई 13 साल की बच्ची के साथ एक युवक
लुधियाना (राज) : सकुर्लर रोड़ स्थित एक सेलून पर बाल वॉश करवाने के लिए गई 13 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने अश्लील हरकतें की। उसने बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की।
पता चलने पर पीडि़ता के परिवार ने तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत दी। लेकिन, थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने 25 दिनों बाद जाकर आरोपी पर केस दर्ज किया। आरोपी शिवम है। जोकि सेलून का मालिक है।
पीडि़ता के पिता की शिकायत के मुताबिक उसकी बेटी 13 वर्ष की है। उसकी बेटी 19 जनवरी को इलाके में ही स्थित एक सेलून पर बाल वॉश करवाने के लिए गई थी। जहां आरोपी शिवम ने उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती की और उसके साथ अश्लील हरकतें की थी। उसने इस संबंध में तुरंत पुलिस को शिकायत दे दी थी।