Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 05:35 PM
![punjab government s big announcement regarding teachers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_51_334287183mann-ll.jpg)
पंजाब में टीचरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार राज्य में 2000 पी.टी.आई. टीचरों की नियुक्तियां करने जा रही है, जिस संबधी बड़ा फैसला आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में टीचरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार राज्य में 2000 पी.टी.आई. टीचरों की नियुक्तियां करने जा रही है, जिस संबधी बड़ा फैसला आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से पंजाब के स्कूलों में पी.टी.आई. टीचरों की कमी खल रही थी, जिसे अब पूरा करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने उक्त कदम उठाया है तथा राज्य में 2000 पी.टी.आई. टीचर पदों को भरने की मंजूरी दी है। इसके साथ-साथ निम्न फैसलों को भी बैठक में मंजूरी दी गई है, जिनमें
1 पंजाब के मैडिकल क्षेत्र में डॉक्टरों को बड़ी राहत, वेतन में वृद्धि
2 दो हजार PTI टीचरों की होगी भर्ती
3 पैंशन भत्ता 8 हजार से 10 हजार किया
4 NRI मामलों को देखते हुए 6 स्पैशल अदालतों को मंजूरी
5 पंजाब के अंदर 13 स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती
6 बठिंडा थर्मल प्लांट की जमीन बिजली बोर्ड को दी जाएगी।
7. चौंकीदारों के भत्ते का इजाफा
8. पुडा के डिफाल्टरों के लिए बड़ी योजना
9. एसिड अटैक पीड़ितों को 10 हजार मिलेगी पैंशन