Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 06:31 PM
![punjab government s big announcement for acid victims](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_39_299026731cash-ll.jpg)
पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक आज चंडीगढ़ में हुई, जिसमें पंजाब के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने तेजाब पीड़ितों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए उनकी पेंशन राशि बढ़ा दी है।
चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक आज चंडीगढ़ में हुई, जिसमें पंजाब के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने तेजाब पीड़ितों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए उनकी पेंशन राशि बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले तेजाब पीड़ितों को 8 हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है, इसमें थर्ड जेंडरों को भी शामिल किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि आज की बैठक में कई फैसलों को मंजूरी दी गई है, जिनमें दो हजार PTI टीचरों की भर्ती करने का फैसला लिया गया है, वहीं मैडिकल क्षेत्र में भी बड़ी राहत प्रदान की गई है। 13 स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती के साथ-साथ 97 रैजीडैंट डाक्टरों की भर्ती को मंजूरी दी गई है। चौंकीदारों के भत्ते में भी इजाफा किया गया है तथा पुडा के डिफाल्टरों के लिए भी पंजाब सरकार बड़ी योजना लेकर आई है।