Edited By Kamini,Updated: 07 Feb, 2025 04:43 PM

शहर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ED ने जालंधर में कार्रवाई की है।
जालंधर : शहर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ED ने जालंधर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है। जालंधर एनफोर्समैंट डायरेक्टर (ED) टीम ने व्यूनाऊ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड, बिग ब्वॉय टॉयज सहित अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ED की जांच दौरान 178.12 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को सीज कर लिया है, जिसमें 6 अचल प्रॉपर्टी, 73 बैंक खातों की जमा राशि और 26 लग्जरी वाहन शामिल है।
बता दें कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और बिग ब्वॉय टॉयज से जुड़ी मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्काईवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ ED ने 17 से 20 जनवरी को जांच की थी। इस मौके पर एक लैंड क्रूजर (2.20 करोड़), मर्सिडीज जी-वैगन (4 करोड़), 3 लाख रुपए कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामानों को जब्त कर लिया था।

जानें मामला
गौरतलब है कि, ED की शिकायत पर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बीएनएस 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसी बीच जांच में सामने आया कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर विभिन्न निवेशकों को झांसा दिया। उन्हें क्लाउड पार्टिकल्स बेचने और उन पार्टिकल्स को वापस लीज पर देने की आड़ में ज्यादा रिटर्न देने की बात कही गई थी, लेकिन इसके लिए उनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here