पंजाब पुलिस में निकलीं भर्तियां, कैसे करें Apply, यहां ले पूरी जानकारी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Feb, 2025 07:09 PM

good news for youth recruitment in punjab police

पंजाब पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले नौजवानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पुलिस विभाग ने कांस्टेबल की 1746  पदों को भरने के लिए भर्ती मुहिम का ऐलान किया है। इस संबंधी जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21...

पंजाब डैस्क : पंजाब पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले नौजवानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पुलिस विभाग ने कांस्टेबल की 1746  पदों को भरने के लिए भर्ती मुहिम का ऐलान किया है। इस संबंधी जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। कांस्टेबल की असामियों के लिए योग्यताएँ पूरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए युवाओं को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भरने होंगे। इस पद के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन देने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 (12वीं) कक्षा पास होना चाहिए। पूर्व सैनिकों के लिए 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमों अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए, फॉर्म केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरा जा सकता है, आवेदन फॉर्म किसी अन्य तरीके से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के साथ श्रेणी अनुसार निर्धारित फीस जमा करवाई जाएगी। जनरल श्रेणी के लिए आवेदन फीस 1150 रुपये, SC/ST/BC/OBC (सिर्फ पंजाब राज्य) श्रेणी के लिए 650 रुपये और पंजाब के पूर्व सैनिकों के लिए 500 रुपये है। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में से गुजरना होगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें भर्ती के अगले चरण यानी शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), शारीरिक माप टेस्ट (PMT) के लिए उपस्थित होना होगा। इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची में जगह दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेश भर में 1746 कांस्टेबल असामियों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!