Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Feb, 2025 05:49 PM

शहर में वकीलों का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि वकीलों ने कल यानी मंगलवार को नो वर्क डे की घोषणा कर दी है।
जालंधर : शहर में वकीलों का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि वकीलों ने कल यानी मंगलवार को नो वर्क डे की घोषणा कर दी है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को श्री गुरु रविदास जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही है और कल शहर भर की सड़कें बंद रहेंगी। जिसके चलते वकीलों ने कल नो वर्क डे मनाने का ऐलान किया है। दरअसल बार एसोसिएशन के पुरुषोत्तम सिंह कपूर की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बार एसोसिएशन की तरफ से सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया है।