Edited By Vatika,Updated: 07 Aug, 2024 12:04 PM
पंजाब में दिन-प्रतिदिन बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में दिन-प्रतिदिन बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो रही है। मंगलवार को जहां जगराओं स्कूल बस हादसे में 1 छात्र की मौत हो गई थी वहीं आज सुबह कैंब्रिज स्कूल की बस और प्रिंस बस के बीच टक्कर हो गई।
ताजा मामला कपूरथला का सामने आया है, जहां सुभानपुर रोड पर गांव बूट के नजदीक कैंब्रिज स्कूल की बस और प्रिंस बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बसें सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकरा गई। इस हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई है जबकि स्कूल बस का कंडक्टर और महिला घायल हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बादशाहपुर चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रिंस बस के ड्राइवर को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है।